अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 50 लाख अवैध प्रवासियों को वैध बनाने की घोषणा 20 नवंबर 2014 को की. ओबामा ने अवैध प्रवासियों को वैध दर्जा उपलब्ध करवाने के क्रम में अपने अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए कई प्रशासनिक सुधारों की घोषणा की. इन प्रवासियों में भारत से आए लोग भी शमिल हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस फैसले से तकनीकी क्षेत्र में मौजूद भारतीयों की एक बड़ी आबादी को मदद मिलेगी. यह मदद उन लोगों के लिए खासतौर पर महत्वपूर्ण होगी, जिनके पास एच-1बी वीजा उपलब्द हैं. ओबामा ने कार्यकारी शक्ति का इस्तेमाल करके उठाए गए इन कदमों से बिना वैध दस्तावेजों वाले 1.1 करोड़ कर्मचारियों में से 50 लाख कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation