अमेरिका ने 14 सितंबर 2014 को सर्बिया को हराकर एफआईबीए बास्केटबॉल विश्व कप 2014 जीता. विश्व कप मैड्रिड, स्पेन में आयोजित किया गया.
संयुक्त राज्य अमेरिका लगातार विश्व खिताब जीतने वाला तीसरा देश बन गया. अमेरिका 129-92 अंतर के कुल स्कोर के साथ नौ मैचों के माध्यम से 33 अंक की जीत अर्जित कर विजेता टीम बनी.
इसके साथ ही, अमेरिकी टीम किसी भी पिछले एफआईबीए चैम्पियनशिप में 20 से अधिक अंकों से जीतने वाली पहली राष्ट्रीय टीम बन गई. इसके अलावा, अमेरिका वर्ष 2002 के बाद से विश्व चैंपियन दोहराने वाली पहली टीम बन गई.
संयुक्त राज्य अमेरिका, यूगोस्लाविया के बाद एफआईबीए बास्केटबॉल विश्व कप जीतने वाला दुनिया का दूसरा देश बन गया. यूगोस्लाविया वर्ष 1998 में और वर्ष 2002 में लगातार दो बार विश्व चैंपियन बना. ब्राजील भी वर्ष 1959 और वर्ष 1963 में विश्व चैंपियन बना था.
फ्रांस ने 95-93 के अतंर के साथ लिथुआनिया को हराकर कांस्य पदक जीता.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation