अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 27 मई 2014 को अपने 9800 सैनिकों को अफगानिस्तान में 2016 के अंत तक रखने की घोषणा की. घोषणा वाशिंगटन में की गई. अमेरिकी लड़ाकों की अंतिम वापसी दिसंबर 2014 तक होनी थी लेकिन अमेरिका ने इसमें दो वर्ष का विस्तार कर दिया है.
तब तक अमेरिका आतंकवाद विरोधी ऑपरेशनों का समर्थन औऱ अफगान सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने पर ध्यान देगा और किसी भी प्रकार के लड़ाकू मिशन में शामिल नहीं होगा.
फिलहाल अफगानिस्तान में 32000 अमेरिकी सैनिक हैं औऱ साल 2015 तक इसे आधा कर 4900 तक कर दिया जाएगा. ये सैनिक अफगानिस्तान में अमेरिका के प्रमुख बेस काबुल और बगरम वायुसेना क्षेत्र में हैं. साल 2016 के बाद अमेरिका सिर्फ अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा के लिए पर्याप्त सैनिकों को अफगानिस्तान में छोड़ेगा.
अफगान सरकार के लिए युद्ध के बाद की अमेरिका के साथ द्विपक्षीय सुरक्षा समझौता आकस्मिक है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई ने इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation