राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 12 अगस्त 2014 को अरुण जेटली, डॉ कर्ण सिंह और शरद यादव को उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार प्रदान किया. यह पुरस्कार उनके संसदीय कर्तव्यों के निर्वहन में उनके अमूल्य योगदान के लिए दिया गया. यह पुरस्कार संसद पुस्तकालय के बालयोगी सभागार, नई दिल्ली में दिया गया.
- भाजपा नेता अरुण जेटली को वर्ष 2010 के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह को वर्ष 2011 के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- जद (यू) नेता शरद यादव ने वर्ष 2012 के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
पुरस्कार प्रदान करते हुए राष्ट्रपति ने प्रत्येक सांसद को संसद की प्रतिष्ठा और गरिमा को बनाए रखने के लिए कहा.
उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार के बारे में
उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार वर्ष 1991-96 में लोक सभा के अध्यक्ष शिवराज पाटिल द्वारा वर्ष 1992 में स्थापित किया गया था. यह पुरस्कार भारतीय संसदीय समूह द्वारा भारतीय संसद में समग्र योगदान के लिए भारतीय संसद के उत्कृष्ट सदस्य को दिया जाता है.
उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित सांसद
- इंद्रजीत गुप्ता को वर्ष 1992 में उत्कृष्ट सांसद पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- अटल बिहारी वाजपेयी को वर्ष 1994 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- प्रणव मुखर्जी को वर्ष 1997 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- लाल कृष्ण आडवाणी को वर्ष 1999 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
- मनमोहन सिंह को वर्ष 2002 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- सुषमा स्वराज को वर्ष 2004 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- पी चिदंबरम को वर्ष 2005 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
- मुरली मनोहर जोशी को वर्ष 2009 में इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation