अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर और असम राज्य के लखीमपुर जिले में स्थित हरमुट्टी के मध्य रेल इंजन का परीक्षण (ट्रायल रन) 15 जनवरी 2014 को किया गया. यह अरुणाचल प्रदेश में किया गया पहला रेल परीक्षण है. इसकी दूरी 20 किलोमीटर है. इस रेल लाइन परियोजना पर 372 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.
राज्य सरकार द्वारा यात्रियों की आंतरिक लाइन परमिट (आईएलपी) की जांच के लिए एक तंत्र रखा जाएगा. बंगाल पूर्वी सीमांत नियमन, 1973 के तहत जारी आंतरिक लाइन परमिट (आईएलपी) अरुणाचल प्रदेश , मिजोरम और नगालैंड में प्रवेश करने के लिए भारतीय नागरिकों के लिए भी आवश्यक है.
अरुणाचल प्रदेश ने पूरे भारत के पर्यटकों को मदद करने के लिए 161 किमी तिनसुकिया- परशुराम कुंड रेल लाइन के निर्माण की मांग की है.
अरुणाचल प्रदेश में प्रस्तावित रेलवे लाइनें
• 198 किलोमीटर लुमडिंग - सिलचर - जिरीबाम गेज रूपान्तर
• 100 किलोमीटर जिरीबाम - मणिपुर से जोड़ने के लिए इम्फाल विस्तार परियोजना
• 108 किलोमीटर कुमारघाट - अगरतला, जिरीबाम- टुलपुल, दीमापुर - जुज्बा; अजरा - बेरनिहाट लिंक गेज,से रंगिया -मुर्कोनगेसले.
• 84 किलोमीटर बदरपुर - मिजोरम गेज लिंक के लिए भायेरआबी अनुभाग
• 15 किलोमीटर अमगुरी - तुली लाइन
इस पूरे क्षेत्र में रेल नेटवर्क का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation