पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग– DONER) ने वित्त वर्ष 2014–15 के लिए अरुणाचल प्रदेश में सड़क निर्माण परियोजनाओं के लिए 90 करोड़ रुपये 3 नवंबर 2014 को मंजूर किए. निवेश कुल 120.41 करोड़ रुपये वाली 17 सड़क परियोजनाओं का हिस्सा होगी जिसके लिए राज्य की हिस्सेदारी स्पष्ट कर दी गई है और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय में उपयोगिता प्रमाण-पत्र जमा करा दिया गया है.
त्वांग में हवाई अड्डे का निर्माण उपरोक्त परियोजना का ही हिस्सा है जो कि न सिर्फ सुरक्षा की दृष्टि से मदद करेगा बल्कि वहां के लोगों के सामाजिक– आर्थिक स्थिति को भी सुधारेगा. यह वैसे सुदूर सीमावर्ती जिलों में सड़क संपर्क को बेहतर बनाएगा जो अब भी भारत के मुख्य भूमि से अलग बने हुए हैं.
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (DONER)
केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास विभाग की स्थापना सितंबर 2001 में की थी और मई 2004 में इसे अपग्रेड कर मंत्रालय बना दिया था. पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की स्थापना पूर्वोत्तर के मानव और प्राकृतिक संसाधनों का भागीदारी के साथ लाभ दिलाना सुनिश्चित करने के लिए की गई थी.
मंत्रालय की गतिविधियां क्षेत्रीय हैं. इसका सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य पूर्वोत्तर क्षेत्र की विशेष जरूरतों को अन्य मंत्रालयों/ विभागों और नीति निर्माताओं के सामने वकालत करना.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation