Sixth Chief Minister of Arunachal Pradesh Dorjee Khandu dies in chopper crash near Tawang. अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के मुख्यमंत्री दोरजी खांडू (Dorjee Khandu) का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 30 अप्रैल 2011 को निधन हो गया. मोनपा जनजाति के दोरजी खांडू 56 वर्ष के थे. इनका शव 5 दिनों के बाद 4 मई 2011 को तवांग जिले के लोबोथांग से 8 किमी दूरी पर मिला. यह स्थान सेला दर्रे (Sela Pass) के पूर्वोत्तर में है. दोरजी खांडू (Dorjee Khandu) ने एक इंजन वाले पवन हंस हेलीकॉप्टर यूरोकॉप्टर एएस-350 बी-3 (Pawan Hans AS350 B-3) से तवांग हवाईपट्टी से सुबह 9.50 बजे राज्य की राजधानी इटानगर के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर में मुख्यमंत्री के अलावा हेलीकॉप्टर के पायलट कैप्टन जेएस बब्बर , कैप्टन टीएस मामिक, खांडू के सुरक्षा अधिकारी येशी चोड्डक, तवांग के विधायक की बहन येशी लाम्हू सवार थे. खोज अभियान की निगरानी के लिए केंद्रीय मंत्री वी नारायण स्वामी और मुकूल वास्नीक इटानगर आये थे. ग्रामीण सुरक्षा पार्टी (Village Defence Party ) के नेतृत्व में स्थानीय खोजी दल ने तवांग के पास कायला और लुगढांग के बीच दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर के टुकड़ों और शवों का पता लगाया.
वर्ष 1990 से इन्होंने अपना राजनीतिक करियर प्रारम्भ किया. दोरजी खांडू 9 अप्रैल 2007 को अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पांचवें मुख्यमंत्री नियुक्त हुए. इन्होंने यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के (United Democratic Front) गोगांग अपंग का स्थान लिया. दोरजी खांडू (Dorjee Khandu) अक्टूबर 2009 में हुए आम चुनाव में तिन्बू-मुक्तों विधानसभा सीट से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में निर्विरोध निर्वाचित हुए. इन्हें 25 अक्टूबर 2009 को दूसरे कार्यकाल के लिए प्रदेश का छठां मुख्यमंत्री चुना गया. प्रेम खांडू थुंगन अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पहले मुख्यमंत्री निर्वाचित हुए थे.
दोरजी खांडू (Dorjee Khandu) का जन्म 3 मार्च 1955 को तवांग जिले के मोन्या कबीलाई पार्टदार गांव में हुआ था. इनके पिता का नाम लेकी दोरजी था. दोरजी खांडू ने सेना की खुफिया विभाग में भी काम किया था और 1971 के बांग्लादेश युद्ध के दौरान उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया था.
इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में (वर्ष 1972) पूर्वोत्तर फ्रंटियर एजेंसी (North East Frontier Agency) अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के नाम से संघ शासित राज्य (Union Territory) के रूप में स्थापित हुआ. वर्ष 1975 में अरुणाचल प्रदेश में राज्य विधान सभा (legislature) का गठन किया गया. राजीव गांधी के प्रधानमंत्रित्व काल में 20 फरवरी 1987 को भारत के 25वें राज्य के रूप में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की स्थापना की गई. क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) सबसे बड़ा राज्य है. 15 जिलों वाला अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) मैकमोहन रेखा से सटा हुआ है. मैकमोहन रेखा (McMohan line) भारत और चीन को विभाजित करती है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) की सीमा तीन देशों चीन, भूटान और म्यांमार को स्पर्श करती है. अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर पापुमा पेरे जिले में स्थित है. राजधानी का नाम इटानगर इटा किले के नाम पर रखा गया. इटा किले का निर्माण 14वीं शताव्दी में ईटों के द्वारा बनवाया गया.
हवाई दुर्घटना में निम्नलिखित व्यक्तियों की मृत्यु हुई.
• आंध्र प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री वाइएस राजशेखर रेड्डी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 2 सितम्बर 2009 को निधन.
• हरियाणा के बिजली मंत्री ओपी जिंदल की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 1 अप्रैल 2005 को निधन.
• पूर्व लोकसभा अध्यक्ष जीएमसी बालयोगी की एक निजी हेलीकॉप्टर बेल- 206 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर 3 मार्च 2002 को निधन.
• कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया की विमान दुर्घटना में 30 सितम्बर 2001 को निधन.
• संजय गांधी की नई दिल्ली के सफदरजंग हवाई अड्डे के समीप एक विमान हादसे में 23 जून 1980 को निधन.
• पूर्व लौह और इस्पात एवं खान मंत्री मोहन कुमारमंगलम की विमान हादसे में 30 मई 1973 को निधन.
• देश के प्रख्यात परमाणु वैज्ञानिक डा. होमी जहांगीर भाभा का वियना (फ्रांस) के मोंट ब्लैंक के समीप विमान हादसे में 24 जनवरी 1966 को निधन.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation