20 अगस्त: अर्थ ओवरशूट डे (Earth Overshoot Day)
वर्ष 2013 के लिए अर्थ ओवरशूट डे 20 अगस्त को मनाया गया. यह दिवस किसी वर्ष में वह कैलेंडर तिथि है जबकि मानव जगत प्रकृति के द्वारा उस वर्ष के लिए दिये गये संसाधनों के बजट को पार कर जाता है. अर्थ ओवरशूट डे की तिथि संसाधनों के उपभोग के अनुसार प्रत्येक वर्ष बदलती है.
किसी भी वर्ष में किसी कैलेंडर दिवस को अर्थ ओवरशूट डे मनाये जाने का तात्पर्य है कि उस तिथि को मानव ने प्रकृति के द्वारा उस वर्ष के लिए संसधानों की निर्धारित मात्रा का उपयोग कर लिया है.
क्या है अर्थ ओवरशूट डे?
अर्थ ओवरशूट डे की अवधारणा ग्लोबल फुटप्रिंट नेटवर्क तथा ब्रिटेन के न्यू इकनॉमिक फाउंडेशन द्वारा रखी गयी थी. यह प्रत्येक वर्ष के उस दिवस का सूचक है जिस दिन उस वर्ष के लिए आवंटित प्राकृतिक संसाधनों का उपभोग मानव ने कर लिया. अर्थ ओवरशूट डे एक अनुमान है, न कि कोई निश्चित तिथि. इसमें किसी भी दिये गये वर्ष में 100 प्रतिशत यर्थार्थ आकड़ों की गणना की जा सकती है. वर्ष 2012 में अर्थ ओवरशूट डे 22 अगस्त 2013 को मनाया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation