केंद्र सरकार द्वारा अर्थशास्त्री उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) में उप गवर्नर नियुक्त करने का निर्णय 2 जनवरी 2013 को लिया गया. उर्जित पटेल ने पूर्व उप गवर्नर सुबीर गोकर्ण का स्थान लिया. सुबीर गोकर्ण मौद्रिक नीति विभाग के प्रभारी थे, और सेवा निवृत्त हो गए. सुबीर गोकर्ण का तीन वर्ष का कार्यकाल नवंबर 2012 में पूरा हो गया था, लेकिन केंद्र सरकार ने उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2012 तक बढा दिया था.
उर्जित पटेल अमेरिका के ब्रूकिंग इंस्टीट्यूट में अप्रवासी वरिष्ठ फेलो हैं. वह घरेलू निजी कंपनी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी (आइडीएफसी) में कार्यकारी निदेशक (1997-2006) और मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज में बिजनेस डेवलपमेंट प्रेसीडेंट (2008-09) के रूप में काम किया. वह लंदन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक, ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में एमफिल और याले यूनिवर्सिटी से पीएचडी की.
विदित हो कि आरबीआई में चार उप गवर्नर के पद हैं. इन पदों पर नियुक्ति दो केंद्रीय बैंक के अंदर से, एक किसी वाणिज्यिक बैंक से और एक अर्थशास्त्री की होती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation