अलस्टोम टी एंड डी इंडिया ने 9 दिसंबर 2013 को गुजरात एनर्जी ट्रांसमिशन कंपनी लि. (गेटको) से 151 करोड़ रुपये के दो संविदाएं प्राप्त की. ये संविदाएं राज्य के सौर पार्क से बिजली की निकासी के लिए टर्नकी आधार पर गुजरात के चरंका और संखरी में 400केवी, 220केवी और 66 केवी एआईएस सबस्टेशनों की सप्लाई के लिए हैं.
चरंका और संखरी में ये सब स्टेशन निकासी और नोडल ग्रिड सबस्टेशनों के रूप में कार्य कर गुजरात में ट्रांसमिशन नेटवर्क मजबूत बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे. इससे भारत के पश्चिमी क्षेत्र में ऊर्जा का प्रवाह भी सुधरेगा.
ऑर्डर में 400केवी, 200केवी और 66केवी एयर इन्स्यूलेटेड स्विच गियर और संबंधित इक्विपमेंट तथा सिविल वर्क्स के साथ अलस्टोम और स्काडा ऑटोमेशन सिस्टम जैसे मुख्य उत्पादों के साथ निर्माण, सप्लाई, इरेक्शन, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल है. इक्विपमेंट भारत में अलस्टोम के विश्वस्तरीय निर्माण-स्थलों पर निर्मित किया जाएगा.
यह परियोजना एडीबी विकासशील सदस्य-देशों में 3000 मेगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को उत्प्रेरित करने के लिए एडीबी सौर ऊर्जा स्कीमों के अंतर्गत विकसित की जा रही है. चूँकि सौर ऊर्जा एक अनिवार्य भूमिका निभाएगी, अत: ये परियोजनाएँ भारत में नवीकरणीय ऊर्जा और हरित ऊर्जा के मिश्रण का अंश बढ़ाने में महत्त्वपूर्ण होंगी.
अलस्टोम टी एंड डी इंडिया के संबंध में
अलस्टोम टी एंड डी इंडिया (वैश्विक रूप से अलस्टोम के रूप में प्रसिद्ध) भारतीय पॉवर ट्रांसमिशन सेक्टर में एक मार्केट-लीडर है. इसे देश में ट्रांसमिशन-इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में 100 वर्षों से ज्यादा की विशेषज्ञता प्राप्त है.
अलस्टोम के संबंध में
मूलत: अलस्टोम पॉवर-जेनरेशन, पॉवर-ट्रांसमिशन और रेल-इन्फ्रास्ट्रक्चर का मार्केट-लीडर है. इसने नवोन्मेषी और पर्यावरण-हितैषी प्रौद्योगिकियों के लिए बेंचमार्क स्थापित किया है. अलस्टोम विश्व में सबसे तेज ट्रेन और उच्चतम क्षमता की स्वचालित मेट्रो का निर्माण करती है. यह हाइड्रो, न्यूक्लियर, गैस, कोयले और पवन सहित ऊर्जा-स्रोतों की व्यापक किस्मों के लिए टर्नकी इंटीग्रेटेड पॉवर प्लांट सॉल्यूशन और उनसे जुड़ी सेवाएँ उपलब्ध कराती है, और यह स्मार्ट ग्रिड्स पर फोकस के साथ पॉवर-ट्रांसमिशन के लिए सॉल्यूशंस की व्यापक श्रृंखला प्रदान करती है. यह ग्रुप लगभग 100 देशों में मौजूद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation