अली लारायेद ने ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री के पद से 9 जनवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया. अली लारायेद के इस्तीफे के बाद मेहदी जोमा को ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री का कार्यभार सौंपा गया.
अली लारायेद ने अपनी इस्लामिस्ट एन्नाहदा पार्टी और धर्मनिरपेक्ष विपक्ष के बीच देश में लोकतंत्र को बहाल करने के लिए हुए समझौते के बाद इस्तीफा दिया. ऐसा माना जा रहा है कि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री के पद के लिए मेहदी जोमा का नाम घोषित करेंगे.
अली लारायेद के इस्तीफे को उनकी पार्टी का वर्ष 2011 में ट्यूनीशिया के तानाशाह जिनी अल– अबिदिनी बेन अलि की विदाई के बाद से देश में लोकतंत्र बहाल करने में विफलता के तौर पर देखा जा रहा है.
देश की नेशनल असेंबली संविधान के लिए मतदान करेगी और चुनाव वर्ष 2014 में होने हैं. इसके लिए एक चुनावी परिषद का गठन किया गया है जो मतदान की गतिविधियों की निगरानी करेगा.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation