विश्व की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कम्पनी अलीबाबा ने अपने ऑनलाइन मीडिया प्लेटफार्म को विस्तृत करने के उद्देश्य से 31 मार्च 2015 को जर्मनी के संगीत अधिकार समूह बीएमजी के साथ डिजिटल वितरण समझौते पर हस्ताक्षर किए.
यह समझौता अलीबाबा को बीएमजी के 2.5 मिलियन कॉपीराइट प्रदान करेगा.अलीबाबा के संगीत प्लेटफार्म में पहले से ही रोलिंग स्टोन और जीन माइकल जारे जैसे कलाकारों के संगीत हैं.
यह समझौता बीएमजी के लेखकों और कलाकारों को ज़ीआमी और टीटीपीडी जैसे चैनल प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित करेगा.
अलीबाबा का लक्ष्य ऑनलाइन मीडिया के क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी बनना है.अलीबाबा ऑनलाइन स्तर पर भौतिक सामग्री के साथ डिजिटल सामग्री भी उपलब्ध कराती है.
बीएमजी संगीत प्रकाशन, रिकॉर्डिंग अधिकारों और संगीत वितरण के प्रबंधन के क्षेत्र में एक अन्तराष्ट्रीय कम्पनी है.इसका पूर्ण स्वामित्व बेरटेल्समेन के पास है.
इस समय बीएमजी राजस्व के आधार पर दुनिया की चौथी सबसे बड़ी संगीत प्रकाशक इकाई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation