चीन की ई– कॉमर्स की कंपनी अलीबाबा समूह समर्थित क्वेक्सी (Quixey) ने 6 नवंबर 2014 को बेंगलुरु की मोबाइल एप्लीकेशन स्टार्टअप डेक्सट्रा (Dexetra) को खरीदने की घोषणा की. क्वेक्सी (Quixey) ने यह अधिग्रहण 10–15 मिलियन अमेरिकी डॉलर (60– 90 करोड़ रुपयों) में किया.
समझौते के हिस्से के रूप में, अमेरिका की मोबाइल एप्प सर्च इंजन क्वेक्सी (Quixey) बेंगलुरु में अपना कार्यालय खोलेगी औऱ डेक्सट्रा (Dexetra) के सभी 15 कर्मचारी भारत में उसके अभियान का हिस्सा होंगे.
इस सौदे के होने में भारतीय सॉफ्टवेर प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री राउंडटेबल (iSirt) ने मदद की थी.
यह अधिग्रहण याहू द्वारा बेंगलुरु स्थित देशी स्टार्टअप बुकपैड के अधिग्रहण के एक महीने के बाद हुआ.
क्वेक्सी (Quixey) के बारे में
क्वेक्सी (Quixey) की स्थापना वर्ष 2009 में तोमर कगन औऱ लीरोन शापिरा ने की थी. यह लोगों को मोबाइल, डेस्कटॉप, वेब, और ब्राउजर एप की भीड़ में लोगों को खोजने में मदद करता है. क्वेक्सी (Quixey) की विश्वस्तर पर सर्च को मजबूत बनाने के लिए एप स्टोर, सर्च इंजनों, विनिर्माताओं, वाहक और वेब प्लेटफॉर्म के साथ भागीदारी है.
डेक्सट्रा (Dexetra)
डेक्सट्रा (Dexetra) की स्थापना वर्ष 2010 में छह टेक्नोलॉजी पेशेवरों – नारायण बाबू, यासीर हमीद, नीतिन जॉन, एबी चेमबोला, एबिनि वर्गिस और बीनिल एंटनी ने की थी.
यह कंपनी आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और प्राकृतिक भाषा संसाधन का प्रयोग करने वाली सीरी– लाइक एंड्रॉयड एप्लीकेशन Iris के लांच से प्रसिद्ध हुई थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation