अशोक वेमुरी ने आईगेट कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के पद से 6 अक्टूबर 2015 को इस्तीफा दिया.
वेमुरी सितंबर 2013 में सीईओ के रूप में अमेरिका स्थित आईगेट से जुड़े थे. कैपजेमिनी ने जब आईगेट का अधिग्रहण की घोषणा की है, तब उनके पास कंपनी के 4 लाख शेयर थे. अप्रैल 2015 में इन शेयरों की कीमत 19 मिलियन अमेरिकी डॉलर आंकी गई.
वेमुरी का जन्म 22 अप्रैल 1968 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से भौतिकी में स्नातक और आईआईएम अहमदाबाद से मार्केटिंग मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा किया.
अशोक वेमुरी ने 28 अगस्त 2013 को इंफोसिस से इस्तीफा दे दिया था. वह इंफोसिस का अमेरिकी कारोबार देख रहे थे. वह इंफोसिस की अमेरिका स्थित इकाई के अध्यक्ष और कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग और इंजीनियरिंग प्रमुख के पद पर कार्यरत थे.
वर्ष 2013 में उन्हें एशियन अमेरिकन बिजनेस सेंटर द्वारा 50 ऑउटस्टैंडिंग एशियन अमेरिकन इन बिजनेस की सूचीं में शामिल किया गया.
आईगेट कॉरपोरेशन के बारे में
आईगेट कॉरपोरेशन एक आईटी प्रौद्योगिकी कंपनी है. आईगेट की स्थापना वर्ष 1966 में की गई थी और यह उत्तरी अमेरिका, एशिया, जापान और ऑस्ट्रैलिया में संचालित है. इसका मुख्यालय ब्रिजवाटर, न्यूजर्सी में स्थित है.
यह आईटी प्रौद्योगिकी और बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिग (बीपीओ) सेवा प्रदान करती है. इसके साथ ही वह उत्पाद और इंजीनियरिंग समाधान सेवा भी प्रदान करती है.
नैस्डेक में सूचीबद्ध आईगेट कॉरपोरेशन 27 अप्रैल 2015 को फ्रांस की आईटी सेवा समूह कैपजेमिनी द्वारा 4.04 बिलियन अमेरिकी डॉलर में अधिग्रहण कर लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation