असम लगातार दो वर्षों से (वर्ष 2011 से) 50 करोड़ किलोग्राम से अधिक चाय उत्पादन करने वाला देश का पहला राज्य बन गया. असम ने वर्ष 2012 में 58 करोड़ 80 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया जो देश के कुल चाय उत्पादन का 53 प्रतिशत है. असम ने वर्ष 2011 में 58 करोड़ 90 लाख किलोग्राम चाय का उत्पादन किया था. नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन ने यह रिपोर्ट फरवरी 2013 में जारी की. नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन चाय बागान मालिकों की एक प्रमुख संस्था है.
नॉर्थ ईस्ट टी एसोसिएशन के अनुसार वर्ष 2011 में असम में चाय के क्षेत्र में सात हजार पांच सौ करोड़ रूपये से अधिक का कारोबार हुआ. इस उद्योग में 7 लाख मजदूर काम कर रहे हैं, जिनमें से 50 प्रतिशत महिलाएं हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation