मोरीगांव जिला (असम): असम के मोरीगांव जिले में 70 गांवो में 50 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं.
असम स्थित मोरीगांव जिले में 70 गांवो में 50 हजार से ज्यादा लोग 3 जुलाई 2013 तक भी बाढ़ से प्रभावित हैं. लहरीघाट क्षेत्र के 34 और मयोंग क्षेत्र के 39 गांवों में पानी भरा हुआ है. बाढ़ के कारण 1 हजार हेक्टेयर भूमि में फसलें नष्ट हो गई. जिला प्रशासन ने बाढ़ से संबंधित सूचना देने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया है.
बाढ़ प्रभावित लोगों की सहायता हेतु मोरीगांव जिला प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए गए. इसके साथ ही लोगों में राहत सामान वितरण किया गया. साथ ही सभी अधिकारियों को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए गए.
इसके साथ ही पोबित्रा अभ्यरण्य के लगभग 70 प्रतिशत हिस्से में पानी भर गया. वन्यजीवन सुरक्षित जगहों पर शरण लिए हुए हैं और गश्त बढ़ा दी गई है. धेमाजी जिले में भी लगभग 500 लोग दो राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
विदित हो कि ब्रह्मपुत्र और कुछ सहायक नदियां लगभग सारी जगहों पर खतरे के निशान से नीचे बह रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation