अंटार्कटिका यानी दक्षिणी ध्रुव में विश्व की पहली आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला (Ice Cube Neutrino Observatory) बन कर तैयार हो गई. अमेरिकी नेशनल साइंस फाउंडेशन के नेतृत्व में बना आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला में एक ऐसा भीमकाय टेलीस्कोप है जिसे न्यूट्रिनो नामक सबएटॉमिक अणुओं को पहचानने के लिए डिजाइन किया गया है.
वर्ष 2004 से शुरू हुई इस परियोजना पर कुल 279 मिलियन डॉलर का खर्च आया है. 20 दिसंबर 2010 को आइसक्यूब न्यूट्रिनो वेधशाला बन कर तैयार हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation