केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति ने जापान सरकार के आधिकारिक विकास सहायता ऋण (ओडीए) तथा भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय के अनुदानों के तहत भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), हैदराबाद की सहयोग परियोजना को 2 अगस्त 2013 को मंजूरी दी.
इस परियोजना पर 1776.50 करोड़ रुपये लागत आनी है, जिसमें से आधिकारिक विकास सहायता ऋण (ओडीए) के तहत जापान सरकार द्वारा 1501.72 करोड़ रुपये प्रदान किए जाने हैं. शेष राशि 274.77 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा चार वर्षों के दौरान प्रदान किए जाने हैं, जिसकी अवधि वर्ष 2013-14 से वर्ष 2016-17 तक निर्धारित है.
विदित हो कि इस परियोजना के तहत शैक्षिक और जापानी उद्योग के सहयोग से मूल्य संवर्धन होना है और दोनों के बीच छात्रों एवं प्राध्यापकों का आदान-प्रदान किया जाना है. इसके द्वारा दोनों देशों के मध्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा प्राप्त होना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation