भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने फरवरी 2014 के दूसरे सप्ताह में ई–वैलेट स्कीम की शुरुआत की. स्कीम की शुरुआथ भुगतान प्रक्रिया को तेज करने और बैंक भुगतान संबंधित समस्याओं के कारण होने वाले लेन– देन विफलताओं को कम करने के लिए की गई है.
इस स्कीम के तहत, उपभोक्ता आईआरसीटीसी को पहले ही पैसे जमा करा सकता है और यह पैसा अन्य भुगतान विकल्प (अदर पेमेंट ऑपशंस) के साथ नजर आएगा और इसका इस्तेमाल आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट बुक कराते समय किया जा सकेगा.
प्रतीक्षासूची में सूचीबद्ध यात्रियों के नाम आरक्षण चार्ट बनाते समय हटा दिया जाता है और टिकट का पैसा स्वतः ही यात्रियों के खाते में चला जाता है. इस संबंध में ई– वैलेट स्कीम के तहत बुक किया जाने वाला ई– टिकट या दूसरे विकल्पों के जरिए बुक किए जाने वाला टिकट आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर उपलब्ध होगा.
यह स्कीम सिर्फ पैन (पीएएन) सत्यापित उपयोगकर्ताओं के लिए ही होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation