भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अनिल गोस्वामी ने केंद्रीय गृह सचिव पद का कार्यभार 30 जून 2013 को संभाला. अनिल गोस्वामी ने राज कुमार सिंह का स्थान लिया जो 30 जून 2013 को सेवानिवृत्त हो गए. अनिल गोस्वामी का कार्यकाल जून 2015 तक निर्धारित है.
आईएएस अधिकारी अनिल गोस्वामी से संबंधित मुख्य तथ्य
• वह जम्मू-कश्मीर से संबंध रखने वाले पहले अधिकारी हैं जिन्हें केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया गया है.
• अनिल गोस्वामी वर्ष 1978 बैच के जम्मू-कश्मीर कॉडर के आईएएस अधिकारी हैं.
• अनिल गोस्वामी 27 अप्रैल 2013 को गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्ति से पहले सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय में सचिव थे.
• वह गृह मंत्रालय में अपर सचिव सहित अपने संवर्ग में और केंद्र सरकार में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके हैं.
• वह जम्मू के संभागीय आयुक्त और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के पहले मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे.
• जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद के प्रधान सचिव के अलावा वह राज्य के गृह एवं राजस्व विभाग के भी प्रधान सचिव रह चुके हैं.
केन्द्रीय गृह सचिव
केंद्रीय गृह सचिव गृह मंत्रालय में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होता है. उनकी भूमिका प्रभावी कार्य और गृह मंत्रालय के कामकाज को सुनिश्चित करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation