वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा को भारत सरकार की मिनिरत्न कंपनी राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनीबीसीसी, National Buildings Construction Corporation Limited, NBCC) का नया मुख्य सतर्कता अधिकारी (Chief Vigilance Officer, CVO) नियुक्त किया गया. डिंपल वर्मा की नियुक्ति 13 अगस्त 2013 को की गयी. एनबीसीसी में सीवीओ का पद भारत सरकार में संयुक्त सचिव स्तर का होता है.
आईएएस अधिकारी डिंपल वर्मा एनबीसीसी में सीवीओ के रूप में नियुक्ति से पूर्व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य तथा जिला स्तर के विभिन्न विभागों में प्रशासनिक स्तर पर कार्य कर चुकी हैं.
डिंपल वर्मा का एनबीसीसी में कार्यकाल 7 फरवरी 2015 तक निर्धारित किया गया.
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनीबीसीसी, National Buildings Construction Corporation Limited, NBCC)
राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम की अनुसूची ‘ए’ के तहत भारत सरकार की एक मिनिरत्न उद्यम है. राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय (Ministry of Urban Development) के अंतर्गत कार्य करती है. एनबीसी का गठन 1960 में किया गया था. एनबीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation