इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत से तरलीकृत प्राकृतिक गैस (एलएनजी) प्राप्त करने के लिए 4 अरब डॉलर का निवेश करने की घोषणा की . यह निवेश कनाडा में आईओसी का भारत के लिए प्राकृतिक गैस के सुरक्षित भंडार प्राप्त करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा निवेश है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने शेल गैस परिसंपत्ति तथा उससे जुड़ी तरलीकृत प्राकृतिक गैस परियोजना में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने के लिये मई में समझौते पर हस्ताक्षर किया.
इस समझौते से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने उत्तरी अमेरिका में अपनी उपस्थित दर्ज कराई. समझौता के भाग के रूप में आईओसी प्रतिवर्ष एलएनजी के 1.2 मिलियन टन (एमटी) का खनन करने के लिए सहमत हो गया, जो कि एलएनजी सुविधा के उत्पादन के 10 प्रतिशत के बराबर हैं, साथ ही यह 20 वर्ष की न्यूनतम अवधि के लिए हैं.
आईओसी के बारे में
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) एक भारतीय राज्य के स्वामित्व वाला तेल और गैस निगम हैं जिसका मुख्यालय नई दिल्ली, भारत में स्थित हैं. कंपनी मुख्य रूप से भारत सरकार द्वारा नियंत्रित की जाती हैं जिसकी कंपनी में लगभग 79 प्रतिशत हिस्सेदारी हैं.
यह भारत की सात महारत्न कंपनियों में से एक है. आईओसी फॉर्च्यून ग्लोबल 500 सूची के अनुसार, दुनिया की 88वीं सबसे बड़ी निगम है और राजस्व के क्रम में भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निगम हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation