भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वर्ष 1978 बैच के अधिकारी रिजवान अहमद को उत्तर प्रदेश पुलिस का महानिदेशक नियुक्त किया गया. रिजवान अहमद ने 31 दिसंबर 2013 को सेवानिवृत्त हो रहे देवराज नागर का स्थान लिया. इस पद पर पुलिस महानिदेशक रिजवान अहमद का कार्यकाल दो माह का होगा.
रिजवान अहमद डीजीपी बनने से पूर्व डीजी रेलवे के पद पर थे.
रिजवान अहमद से संबंधित तथ्य
• रिजवान अहमद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मूल निवासी है.
• रिजवान अहमद भौतिक विज्ञान में परास्नातक हैं.
• आइपीएस चयनित होने के बाद एसवीपी एनपीए हैदराबाद व पीटीसी-प्रथम मुरादाबाद में प्रशिक्षण प्राप्त किया.
• डीआइजी पद पर दिसंबर 1993 को प्रोन्नत हुए, आइजी पद पर अगस्त 2001, एडीजी पद पर 7 मई 2008 को, एवं महानिदेशक पद पर 4 अगस्त 2012 को उनकी प्रोन्नति हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation