भारतीय तटरक्षक बल ने 28 नवबर 2015 को बंगाल की खाड़ी में पांडिचेरी और दक्षिण तमिलनाडु तट के पास अपनी निगरानी बढ़ाने के उद्देश्य से इंटरसेप्टर बोट 'आईसीजीएस सी-422' को शामिल किया है.
आईसीजीएस सी-422 के बारे में
• आईसीजीएस सी-422 तटरक्षक बल के लिए बनाया गया 36वां इंटरसेप्टर है.
• इसका निर्माण लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड द्वारा किया गया.
• 27.80 मीटर लंबी इस बोट की अधिकतम गति 45 समुद्री मील है.
• यह दो डीजल इंजन से लैस है.
• यह अत्याधुनिक संचार और नेविगेशन उपकरणों से सुसज्जित है.
• यह बोट कराईकल पर तैनात की जाएगी और एक अधिकारी सहित 11 आईसीजीएस कर्मी इस पर सवार रहेंगे.
विदित हो आईसीजीएस रानी दुर्गावती और आईसीजीएस अमेय, दो इंटरसेप्टर नौका सी 428 और सी 415 पहले से कराईकल बंदरगाह पर तैनात है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation