संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान–की–मून ने 29 मई 2014 को साल 2013 में शांति अभियानों में अपनी जान गंवाने वाले आठ भारतीय सैनिकों को प्रतिष्ठित डैग हैम्मरस्कजोल्ड मेडल से सम्मानित किया. इन आठ सैनिकों को 2013 में सेवा के दौरान अपनी जान गवांने वाले संयुक्त राष्ट्र के अन्य 98 शांति सैनिकों के साथ दिया गया.
पुरस्कार 29 मई 2014 को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के वार्षिक समारोह में दिए गए. इस समारोह में संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक कुमार मुखर्जी ने हिस्सा लिया और उन्होंने सभी आठ भारतीय सैनिकों की तरफ से मेडल स्वीकार किए.
सम्मानित किए जाने वाले आठ सैनिक हैं– लेफ. कर्नल महिपाल सिंह, लांस नायक नंद किशोर जोशी, हवलदार हीरा लाल, नायब सूबेदार शिव कुमार पाल, हवलदार भरत ससमल, सूबेदार धरमेश सांगवान, सूबेदार कुमार पाल सिंह, सिपाही रामेश्वर सिंह.
डैग हैम्मरस्कजोल्ड मेडल
डैग हैम्मरस्कजोल्ड मेडल का नाम संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव के नाम पर रखा गया औऱ यह हर वर्ष 29 मई को अंतरराष्ट्रीय संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक दिवस के अवसर पर दिया जाता है.
इस पुरस्कार की शुरुआत दिसंबर 2000 में की गई थी और यह शांति अभियानों में सैनिकों को सेवा के दौरान अपनी जान गंवाने पर दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation