आदित्य बिरला मिनरल लिमिटेड (एबीएमएल) ने 21 सितम्बर 2015 को क्वींसलैंड, ऑस्ट्रेलिया में अपने बंद पड़े बिरला माउंट गॉर्डन (बीएमजी) कॉपर खान, लाइट हाउस मिनरल होल्डिंग को 10.75 मिलियन डॉलर में बेचने की घोषणा की है.
समझौता की नियम एवं शर्तों के मुताबिक आहरण के पूरा होने पर लाइट हाउस मिनरल होल्डिंग्स 05 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर एबीएमएल को नकद देगी.
भविष्य में 10 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर नकद एबीएमएल को दिए जाएंगे, यदि तीन महीने तक लंदन मेटल एक्सचेंज में कॉपर का डिलीवरी कोटेड मूल्य औसतन 4.20 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर प्रति पोंड के हिसाब से कम से कम 6 महीने तक स्थिर रहता है.
आदित्य बिरला मिनरल के बारे में
ताम्बे के खनन और उसके विस्तार के लिए कार्यरत आदित्य बिरला मिनरल लिमिटेड, आदित्य बिरला समूह की ऑस्ट्रलियन इकाई है. एबीएमएल का हिंडालको इंडस्ट्री में 51 प्रतिशत का शेयर है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation