स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. ब्रेना हैन और प्रोफेसर मार्कस फेल्डमैन के नेतृत्व में शोधकर्ताओं की एक टीम ने आधुनिक मानव की उत्पत्ति का स्थान दक्षिणी अफ्रीका को बताया. स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं की इस टीम का शोध कार्य प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज जर्नल (Proceedings of the National Academy of Sciences Journal) में 7 मार्च 2011 को प्रकाशित हुआ.
स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने अपने शोध व उसके निष्कर्ष के पीछे तर्क दिया गया कि दक्षिण अफ्रीका की जनसंख्या में सबसे ज्यादा आनुवांशिक विविधता पाई जाती है. जिससे यह सिद्ध होता है कि यही क्षेत्र आधुनिक मानव की उत्पत्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान था. इसके पहले के मत में माना जाता था कि आधुनिक मानव की उत्पत्ति पूर्वी अफ्रीका से हुई थी. शोधकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका की खोमानी बुशमैन समुदाय (Khomani Bushman Community) के लोगों का आनुवांशिक नमूने भी लिए.
शोधकर्ताओं ने अपने शोध में दो निष्कर्ष दिए हैं - पहला यह कि अफ्रीका की खोजी संग्रहकर्ता आबादी में काफी ज्यादा मात्रा में विभिन्नताएं थीं. खेतीबाड़ी करने वाली जनता में मौजूद विभिन्नताओं से भी ज्यादा. दूसरा, ये खोजी संग्रहकर्ता समूह उच्च रूप से संगठित और एक-दूसरे से उचित रूप से पृथक थे. साथ ही संभवत: इन्होंने विभिन्न अनुवांशिक अंतरों को बनाए भी रखा था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation