महिंद्रा समूह के अध्यक्ष आनंद जी महिंद्रा 29 मई 2014 को प्रतिष्ठित हावर्ड मेडल प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बने. उन्हें हावर्ड पुरस्कार हावर्ड विश्वविद्यालय के 363वीं वर्षगाठ के दौरान हावर्ड छात्र संघ की वार्षिक बैठक में दिया गया. उन्हें विश्वविद्यालय प्रति समर्पण, उदारता और सेवा के लिए इस पुरस्कार के लिए चुना गया था. आनंद महिंद्रा हावर्ड विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र है. उन्होंने वर्ष 1977 में हावर्ड विश्वविद्यालय से स्नातक किया था.
महिंद्रा दक्षिण एशिया संस्थान (साई) विश्वविद्यालय के संस्थापक सदस्य भी है. एचबीएस भारत अनुसंधान केंद्र, और एसएआई का कार्यालय मुंबई में स्थित है. वह एशिया केंद्र सलाहकार समिति के लंबे समय से सदस्य भी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation