आंध्र प्रदेश सरकार ने 24 अगस्त 2015 को विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास हेतु टाटा ट्रस्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये.
इस योजना के तहत विजयवाड़ा क्षेत्र के 264 गांवों का विकास किया जायेगा तथा इन्हें स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा.
परियोजना का दायित्व स्थानीय लोकसभा सांसद केसिनेनी श्रीनिवास और टाटा ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से उठाया है. टाटा ट्रस्ट द्वारा देश के किसी भी संसदीय क्षेत्र में मौजूद गांवों के विकास हेतु इस तरह की यह पहली परियोजना है.
इसके अंतर्गत ट्रस्ट प्रत्येक गांव में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य तथा पोषण, युवाओं के लिए स्व-रोज़गार, मछली उत्पादन इत्यादि पर कार्य करेगा.
समझौते के मुख्य बिंदु
गावों के समग्र विकास के अंतर्गत शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य तथा पोषण, युवाओं के लिए स्व-रोज़गार पर ध्यान दिया जायेगा.
लगभग 2.5 लाख घर इस योजना से लाभांवित होंगे.
बांस की खेती एवं स्वयं सहायता समूहों के विकास पर विशेष बल दिया जायेगा.
केंद्र सरकार द्वारा सांसद के क्षेत्रीय निधि कोष, राज्य सरकार तथा टाटा ट्रस्ट द्वारा धनराशि जुटाई जाएगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation