आईटी कंपनी विप्रो ने 4 जनवरी 2016 को आबिदअली नीमचवाला को कम्पनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और बोर्ड सदस्य के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की.
इसके अतिरिक्त टीके कुरियन को कार्यकारी उपाध्यक्ष(executive vice chairman) के रूप में नियुक्त करने की भी घोषणा की गई.
यह नियुक्तियां 1 फरवरी 2016 से प्रभावी होंगी.
विदित हो आबिदअली नीमचवाला टीके कुरियन का स्थान लेंगे. नियुक्ति से पूर्व टीके कुरियन मुख्य कार्यकारी अधिकारी के पद और आबिदअली नीमचवाला सीओओ के पद पर कार्यरत थे.
टीके कुरियन अजीम प्रेमजी को रिपोर्ट करेंगे और 31 मार्च 2017 तक बोर्ड के सदस्य बने रहेंगे.
विप्रो के साथ जुड़ने से पहले आबिद टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में ग्लोसबल बिजनेस प्रोसेस सर्विसेज के हेड थे. उन्होंने टीसीएस में 23 वर्षों तक अपनी सेवा दी.
आबिद ने रायपुर के एनआईटी से इलेक्ट्रॉपनिक एंड कम्युसनिकेशन इंजीनियरिंग की है. इसके अलावा, उन्होंजने आईआईटी, मुंबई से इंडस्ड्रिलयल मैनेजमेंट में मास्टनर की डिग्री प्राप्त की है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation