37 ब्रिजेज़ एवं अन्य कहानियां: आमिर हुसैन
पुस्तक 37 ब्रिजेज़ एवं अन्य कहानियां प्रख्यात पाकिस्तानी लेखक आमिर हुसैन द्वारा उनकी कहानियों का एक नया संग्रह है. यह पुस्तक 15 मार्च 2015 को प्रकाशित की गयी.
पुस्तक के माध्यम से लेखक ने हिंदू और मुसलमान दोनों के लिए सम्मान के साथ पहचान के मामले पर प्रकाश डाला है. पुस्तक में एक पाकिस्तानी पिता और भारतीय मां तथा उनके अपने बेटे के साथ ब्रिटेन में बसने की कहानी दर्शायी गयी है जो काफी हद तक स्वयं हुसैन से मिलती जुलती है.
आमिर हुसैन
आमिर हुसैन का जन्म 8 अप्रैल 1955 को पाकिस्तान स्थित कराची में हुआ, वे लघु कहानी लेखक तथा आलोचक हैं.
उन्होंने 1980 के दशक से पत्रिकाओं में लेखन आरंभ किया, इसी दौरान उन्होंने उपन्यास प्रकाशन भी आरंभ किया.
उनके कहानी संग्रह हैं मिरर टू दि सन (1993), दिस अदर साल्ट (1999), टरक्वुईस (2002), कैक्टस टाउन (2003) एवं इनसोम्निया (2007).
उन्होंने एक लघु उपन्यास - गुलमोहर ट्री (2009) तथा उपन्यास - क्लाउड मैसेंजर (2011) भी लिखा है.
उनकी कहानियां इतालवी, अरबी और जापानी सहित कई भाषाओं में अनुवाद की जा चुकी हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation