आयकर विभाग को गुणवत्ता पूर्ण सेवा के माध्यम से सरल कर नियमों को लागू करने के लिए प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
आयकर विभाग को यह पुरस्कार मूलभूत सेवाओं में हर प्रकार के समाधान देने के लिए प्रदान किया गया. इनमें सूचना नेटवर्क, ई-फाइलिंग पोर्टल, टीडीएस विवरणों को तैयार करने के लिए केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग प्रकोष्ठ, आयकर रिटर्न तैयार करने और रिफंड बैंकर के लिए केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग केन्द्रित जैसी एकीकृत ई-गवर्नेंस पहल शामिल हैं.
प्रशासनिक सेवा दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में पुरस्कार प्रदान किए. आयकर विभाग ने कर सूचना नेटवर्क, ई-फाइलिंग पोर्टल, केन्द्रीकृत प्रोसेसिंग केन्द्र आदि के माध्यम से कर तंत्र को सरल बनाने का काम किया.
वर्तमान में 4.5 करोड़ करदाता और 15 लाख कर कटौती करने वाले आयकर विभाग की ऑनलाइन उपलब्ध सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं. वित्तीय वर्ष 2014-15 में लगभग 99 प्रतिशत टीडीएस विवरण इलैक्ट्रॉनिक तरीके से दायर करने के अलावा 94 प्रतिशत से ज्यादा कर रिटर्न ऑनलाइन दायर किए गए जबकि 80 प्रतिशत से अधिक प्रत्यक्ष कर राजस्व ऑनलाइन प्राप्त किया गया.
यह पुरस्कार आय कर विभाग के अधिकारियों के निरंतर प्रयास को मान्यता प्रदान करता है. पहले भी आयकर विभाग की चार ई-सेवा परियोजनाओं को राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation