आयरिश लेखक एमियर मैकब्राइड ने अपने प्रथम उपन्यास ‘ए गर्ल इज ए हाफ फोर्मड थिंग’ के लिए 4 जून 2014 को 2014 का ‘बेलीज प्राइज फार’ फिक्शन जीता.
चयनित हुई अन्य पुस्तकों मे चिमामंदा नागोजी अदिची की ‘अमेरिकानाह’, हन्ना केंट की ‘ब्यूरियल राइट्स’, झुम्पा लाहिड़ी की ‘द लोलेंड’, ऑड्रे मैगी की ‘द अंडरटेकिंग’ और डोना टार्ट की ‘द गोल्डफिंच’ थी.
मैकब्राइड ने यह पुस्तक तब लिखी जब वह 27 वर्ष की थी और प्रकाशक उन्हें एक दशक बाद मिला. गैली बैगर प्रेस से उन्हें 600 यूरो का अग्रिम भुगतान दूसरी किताब के लिए प्रदान किया.
पुस्तक के बारे में
यह पुस्तक एक युवा महिला की अपने भाई के साथ रिश्ते की एक स्याह कहानी है जो आयरलैंड में धार्मिक उत्पीड़न और यौन शोषण की शिकार है. उसका नायक उसके राक्षसों को भगाने के प्रयास में शानदार ख़ुदकुशी की एक यात्रा पर चला जाता है.
पुरस्कार के बारे में
यह पुरस्कार 1996 में शुरू किया गया था और यह मूल रूप से ‘ऑरेंज प्राइज फार फिक्शन’ कहा जाता था. इस पुरस्कार के अंदर 3 हजार पाउंड की नकद राशि दी जाती है.
ऑरेंज पुरस्कार की पिछले विजेताओं में ए.एम. होम्स का ‘मे वी बी फोरगिवन’ (2013), मेडलिन मिलर का ‘द सांग आफ एकिलिस’ (2012) , ‘टी ओबरेट फोर द टाईगर्स वाइफ’ (2011) और बारबरा किंग्सलोवर का ‘द लेकुना’ (2010) शामिल थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation