रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने 29 मई 2014 को नेटवर्क18 मीडिया में 78 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने और 4000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की.
यह सौदा रिलायंस द्वारा स्थापित इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट (आईएमटी) के जरिए किया जाएगा. आईएमटी फंड का इस्तेमाल नेटवर्क18 में 78 फीसदी और टीवी18 में 9 फीसदी स्वामित्व हासिल करने के लिए करेगी.
नेटवर्क 18 के बाकी बचे 21.96 के लिए 9.4 बिलियन रुपये जबकि टीवी18 और इंफोमीडिया दोनों ही में 26 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए संयुक्त रूप से 17.4 बिलियन रुपयों का निविदा प्रस्ताव देगा. जनवरी 2012 में नेटवर्क 18 और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बहुस्तरीय समझौता किया था जिसके तहत आरआईएल ने ईटीवी चैनलों में अपनी हिस्सेदारी बेच दी और इस इलेक्ट्रॉनिक मीडिया समूह के कंटेंट और वितरण परिसंपत्तियों तक पहुंच बनाई.
नेटवर्क 18 की स्थापना उद्यमी राघव बहल ने की थी. इसमें मनीकंट्रोल डॉट कॉम, इन डॉट कॉम, आईबीएनलाइव डॉट कॉम, फर्स्टपोस्ट डॉट कॉम, क्रिकेटनेक्स्ट डॉट इन, होमशॉप18 डॉट कॉम, बुकमाईशो डॉट कॉम शामिल है जबकि टीवी 18 ग्रुप में सीएनबीसी–टीवी 18 सीएनएन–आईबीएन, कलर्स, आईबीएन7 और सीएनबीसी आवाज.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation