ब्रिकवर्क रेटिंग्स की ओर से दिसंबर 2015 के प्रथम सप्ताह में जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी ) के मामले बिहार सबसे आगे है. इस रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2014-15 में बिहार की आर्थिक वृद्धि दर 17.06 प्रतिशत रही. वहीं महाराष्ट्र 11.69 प्रतिशत की वृद्धि दर तथा 16,870 अरब रुपये के साथ सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा.
उपरोक्त रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर रहे हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र से काफी पीछे हैं. इन राज्यों का जीएसडीपी 9,670 अरब रुपये (प्रत्येक) है. इसके साथ ही जब जीएसडीपी में उद्योग के योगदान की बात आती है, तो गुजरात, महाराष्ट्र से आगे है. गुजरात के जीएसडीपी में उसके उद्योग का योगदान 27.26 प्रतिशत है, जबकि महाराष्ट्र के मामले में यह 25.18 प्रतिशत है. वहीं जीएसडीपी की वृद्धि दर के मामले में 17.06 प्रतिशत के साथ बिहार सबसे आगे है. मध्य प्रदेश 16.86 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ दूसरे, गोवा 16.43 प्रतिशत के साथ तीसरे स्थान पर रहा. नया बना राज्य तेलंगाना 5.3 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ काफी पीछे है.
ब्रिकवर्क रेटिंग्स रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में जुटाए गए करों पर निर्भरता के मामले में भी महाराष्ट्र सबसे आगे है. उसकी कुल राजस्व प्राप्तियों में करों का हिस्सा 70 प्रतिशत है. इस मामले में उसके बाद गुजरात और तमिलनाडु का स्थान आता है. व्यय के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य औसतन 43 प्रतिशत खर्च सामाजिक सेवाओं पर करते हैं. वे आर्थिक सेवाओं पर 22 प्रतिशत तथा सामान्य सेवाओं पर 23 प्रतिशत खर्च करते हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation