काउंटी क्लब सरे के साथ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस ट्रेमलेट ने एक साल का संक्षिप्त करार किया.
वर्ष 2012 सत्र में क्रिस ट्रेमलेट लगातार चोट से परेशान रहने के कारण एक भी काउंटी चैम्पियनशिप मैच नहीं खेल पाए.
क्रिस ट्रेमलेट को इस बार इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने केंद्रीय करार में शामिल नहीं किया. इसी को देखते हुए ट्रेमलेट ने काउंटी क्लब सरे के साथ करार का निर्णय किया.
विदित हो कि क्रिस ट्रेमलेट ने जनवरी 2012 में दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेला था, इसके बाद चोट के कारण वह टीम से बाहर हो गए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation