इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान जॉन टेरी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से 24 सितंबर 2012 को संन्यास ले लिया, हालांकि वह फुटबॉल क्लब चेल्सी के लिए खेलते रहेंगे.
जॉन टेरी का इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम में 78 बार चयन किया गया. जॉन टेरी दो बार इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप खेला.
जॉन टेरी ने वर्ष 2003 में इंग्लैंड के लिए पहला अंतरराष्ट्रीय मैच सर्बिया और मांटेनीग्रो के खिलाफ खेला, जिसके बाद वर्ष 2004 यूरो कप के लिए उन्हें चुन लिया गया. पूर्वी लंदन में पैदा हुए जॉन टेरी वर्ष 1998 चेल्सी क्लब में शामिल हुए और हमेशा इसी क्लब से जुड़े रहे.
विदित हो कि जॉन टेरी पर आरोप है कि अक्तूबर 2011 में इंग्लिश प्रीमियम लीग के एक मैच में उन्होंने क्वीन्स पार्क रेंजर्स के डिफेंडर एनटॉन फर्डीनांड पर नस्ली टिप्पणी की. हालांकि अदालत ने उन्हें इस आरोप से जुलाई 2012 में बरी कर दिया, लेकिन फुटबॉल एसोसिएशन में मामला चल रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation