India is on 75th position in a study on the ‘best place to be a mother' in 2011 Mothers’ Index by international child rights NGO. Study on the ‘best place to be a mother’ released to mark Mothers’ Day on 8 May 2011. इंटरनेशनल चाइल्ड राइट्स (international child rights NGO) एनजीओ द्वारा माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास (best place to be a mother) के सर्वेक्षण में भारत को 75वां स्थान मिला. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2010 में भारत इस सूची में 73वें स्थान पर था.
पाकिस्तान भी भारत से सिर्फ दो पायदान ही नीचे यानी 77वें स्थान पर है. जबकि चीन भारत से कहीं अधिक बेहतर स्थिति यानी 18वें पायदान पर है. श्रीलंका 43वें स्थान पर है. वहीं बांग्लादेश को 40 सबसे कम विकसित देशों की श्रेणी में 18वां स्थान मिला है. माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास (best place to be a mother) के सर्वेक्षण में नॉर्वे प्रथम, ऑस्ट्रेलिया दूसरे और आइसलैंड तीसरे स्थान पर है. इंटरनेशनल चाइल्ड राइट्स (international child rights NGO) एनजीओ द्वारा माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास (best place to be a mother) के सर्वेक्षण में कुल 164 देशों का विश्लेषण किया गया है जिसमें अफगानिस्तान को माताओं के रहने के लिए सबसे दुष्कर स्थान बताया गया है. यानी अफगानिस्तान इस सूची में सबसे अंतिम में है.
इस इंडेक्स (2011 Mothers’ Index by international child rights NGO) के अनुसार भारत ने सहारा रेगिस्तान में कुछ अफ्रीकी देशों जैसे बोत्सवाना (51), कैमरून (73), और हिंसाग्रस्त कांगो (74) से भी नीचे का क्रम पाया है. इंटरनेशनल चाइल्ड राइट्स (international child rights NGO) एनजीओ द्वारा माताओं के लिए सबसे अच्छे निवास (best place to be a mother) के सर्वेक्षण में वर्ष 2011 में विकसित देश, कम विकसित देश और सबसे कम विकसित देशों की अलग-अलग सूची बनाई गई. इस सर्वे की रेटिंग का आधार माताओं और बच्चों का जीवनस्तर समेत उनका स्वास्थ्य, शिक्षा और आर्थिक स्तर आंका जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation