यहां पर आर्थिक क्षेत्र से सम्बंधित पांच क्विज दिए गए हैं. जो 8-14 अप्रैल 2013 के मध्य भारत एवं विश्व के अंदर आर्थिक जगत में हुई महत्त्वपूर्ण गतिविधियों पर आधारित हैं. यह क्विज jagranjosh.com के प्रतियोगी परीक्षाओं के विशेषज्ञों द्वारा तैयार कराया गया है. जो SSC/IBPS/ IAS/ State PCS जैसी विभिन्न परीक्षाओं के लिए अति महत्त्वपूर्ण हैं. परीक्षार्थी इन क्विज का उपयोग अपनी तैयारी के लिए कर सकते हैं.
1. एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एशियाई विकास दृष्टिकोण 2013 (Asian Development Outlook 2013) 9 अप्रैल 2012 को जारी किया. रिपोर्ट में वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान भारत की वृद्धि दर कितना होने का अनुमान व्यक्त किया गया?
a. 6 प्रतिशत
b. 6. 3 प्रतिशत
c. 5. 6 प्रतिशत
d. 6. 5 प्रतिशत
Answer: (a) 6 प्रतिशत
2. भारत की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर फरवरी 2013 में घटकर कितनी हो गई? इसका मुख्य कारण बिजली और खनन उत्पादन में गिरावट और विनिर्माण क्षेत्र का खराब प्रदर्शन रहा. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने यह आंकड़े 12 अप्रैल 2013 को जारी किए.
a. 0.9 प्रतिशत
b. 0.8 प्रतिशत
c. 0.6 प्रतिशत
d. 0.4 प्रतिशत
Answer: (c) 0.6 प्रतिशत
3. एशियाई विकास आउटलुक (ADO) 2013 रिपोर्ट में एशिया प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय आर्थिक विकास दर वर्ष 2013 में 6.6% होने का अनुमान है. वर्ष 2014 के लिए एडीबी ने कितने प्रतिशत का अनुमान लगाया है? एडीबी द्वारा यह रिपोर्ट 9 अप्रैल 2013 को जारी की गई.
a. 6%
b. 6.7%
c. 4.0%
d. 4.2%
Answer: (b) 6.7%
4. मार्च 2013 में सब्जियों और प्रोटीन वाली वस्तुओं के दाम घटने से मुद्रास्फीति घटकर कितनी हो गई? उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति फरवरी 2013 में 10.91 प्रतिशत थी. केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) ने यह आंकड़े 12 अप्रैल 2013 को जारी किए.
a. 10.39 प्रतिशत
b. 10.30 प्रतिशत
c. 10.19 प्रतिशत
d. 10 प्रतिशत
Answer: (a) 10.39 प्रतिशत
5. देश का रत्न और आभूषण निर्यात वित्तवर्ष 2012-13 में 9.3 प्रतिशत घटकर 39 अरब डॉलर हो गया. निर्यात में यह कमी वैश्विक बाजार अमेरिका तथा यूरोप में कमजोर मांग के कारण हुई. रत्न और आभूषण निर्यात संवर्द्घन परिषद (जीजेईपीसी) के आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2011-12 के दौरान देश का रत्न और आभूषण निर्यात कितना रहा?
a. 40 अरब डॉलर
b. 43 अरब डॉलर
c. 45 अरब डॉलर
d. 47 अरब डॉलर
Answer: (b) 43 अरब डॉलर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation