इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सव को बलात्कार और यौन शोषण के जुर्म में सात वर्ष की सजा सुनाई गई. वर्ष 2010 में कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन पर एक पूर्व कर्मचारी का बलात्कार और राष्ट्रपति पद पर रहते हुए दो महिलाओं का यौन शोषण करने के आरोप साबित हुए थे.
इजराइल के पूर्व राष्ट्रपति मोशे कात्सव को वहां की एक निचली अदालत ने बलात्कार और यौन शोषण के आरोप में सात वर्ष की सजा सुनाई थी. इसके विरोध में मोशे कात्सव ने इजराइल की सर्वोच्च न्यायालय (Israel's Supreme Court) में याचिका दायर की थी. इजराइल की सर्वोच्च न्यायालय ने निचली अदालत की सजा को बरकरार रखा और 7 दिसंबर 2011 से सात वर्ष की सजा तेल अवीव के निकट मासियाहू जेल में काटने का निर्णय दिया.
ज्ञातव्य हो कि मोशे कात्सव 2000 से 2007 के बीच इजराइल के राष्ट्रपति थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation