इस्पात मंत्रालय को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा 31 जुलाई 2013 को आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र तीन वर्षों अर्थात 25 जून 2013 से 24 जून 2016 तक की अवधि के लिए दिया गया. केंद्रीय इस्पात मंत्रालय भारत सरकार का ऐसा प्रथम मंत्रालय बन गया है जिसे गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली का आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र मिला हो.
गुणवत्ता प्रबंधन प्रणाली के आईएसओ 9001:2008 प्रमाण पत्र की प्राप्ति से मानक प्रचालन प्रक्रियाओं (Standard Operating Procedures, SOP) के विकास में सहायता मिलेगी और मंत्रालय के लिए द्वारा संचालित की जा रही सेवाओं की गुणवत्ता व व्यवस्था में सुधार होगा. इस प्रमाण पत्र की प्राप्ति से नीतिगत मुद्दों व पारदर्शिता को भी प्रेरित जा सकेगा.
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा दिये जाने वाले आईएसओ 9001 से संबंधित प्रमाण पत्र यह सुनिश्चित करते हैं कि संगठन की कार्य प्रणाली के सभी क्षेत्रों में तय मानकों को पूरा करते हैं.
दुनियाभर के कई देशों में आईएसओ 9001 को अनिवार्य किया गया है जिनमें मलेशिया तथा केन्या जैसे विकासशील देश भी शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation