इस्राइल के स्टोरडॉट ने 8 अप्रैल 2014 को स्मार्टफोन के लिए एक नई बैटरी विकसित की. यह नई बैटरी आपके स्मार्टफोन की बैटरी को सिर्फ 30 सेकेंड में ही फिर से चार्ज कर देगी. कंपनी ने नैनोडॉट्स बैटरी को इस्राइल के तेलअवीव में हुए माइक्रोसॉफ्ट थिंक नेक्स सिम्पोजियम में प्रदर्शित किया.
नैनो-बैटरी अमीनो एसिड की छोटी श्रृंखला जिसे पेप्टाइड्स कहते हैं, से बनी है. महत्वपूर्ण रासायनिक गुणों के साथ इसके व्यास में दो नैनोमीटर हैं. इसके महत्वपूर्ण रासायनिक गुण निम्नलिखित हैं–
• अपने छोटे आकार के कारण ये इलेक्ट्रोड कैपेसिटेंस (धारिता) और इलेक्ट्रोलाइट प्रदर्शन को बेहतन बनाने में मदद कर सकते हैं.
• यह पूरी तरह से डिस्चार्ज हो चुके बैटरी को घंटों के बजाए सेकेंडो में पूरी तरह से चार्ज कर सकता है.
• यह अन्य क्वांटम– डॉट टेक्नोलॉजी और अन्य नैनोडॉट की तुलना में पर्यावरण के अनुकूल और गैर– जहरीला है.
• इनके उत्पादन का खर्च भी कम आता है क्योंकि नैनोडॉट्स प्राकृति में प्रचुर मात्रा में है और सेल्फ असेंबली के लिए यह बुनियादी बायोलॉजिकल मैकेनिज्म का इस्तेमाल करता है.
संक्षेप में, नैनोडॉट्स नई पीढ़ी के इलेक्ट्रोड्स है जिसमें मल्टी फंग्शन इलेक्ट्रोड होते हैं.
हालांकि, प्रदर्शित की गई बैटरी एक छोटी इंट के आकार की थी लेकिन कंपनी ने घोषणा की है कि 2016 तक वे स्मार्टफोन के लिए मानक छोटे बैटरी विकसित कर लेगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation