एसोसिएटेड चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ऑफ इंडिया (एसोचैम) द्वारा 5 फरवरी 2016 को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2016 में देश में 2.5 लाख रोज़गार के अवसर ई-कॉमर्स क्षेत्र से पैदा होंगे.
रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र में नियुक्तियों में 60 से 65 प्रतिशत बढ़ौतरी की उम्मीद है.
एसोचैम रिपोर्ट
• देश का ई-कामर्स बाजार 2009 में 3.8 अरब डॉलर था, जो 2014 में बढ़कर 17 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
• 2015 में यह 23 अरब डॉलर पर पहुंचा तथा इसके 2016 तक 38 अरब डॉलर पर पहुंच जाने की उम्मीद है.
• ई-कामर्स उद्योग के 2016 में ऑनलाइन खुदरा क्षेत्र में करीब ढाई लाख रोजगार के अवसरों का सृजन करने की उम्मीद है.
• इसमें अस्थायी कर्मचारी, आपूर्ति श्रृंखला, लाजिस्टिक्स और सहायक इकाइयां शामिल हैं.
• एसोचैम ने कहा कि फिलहाल ई-कामर्स उद्योग में 3.5 लाख लोग काम कर रहे हैं.
• ई-कामर्स बाजार में मोबाइल कामर्स की हिस्सेदारी 20 से 25 प्रतिशत है. यह हिस्सेदारी और बढऩे की उम्मीद है, क्योंकि ऑनलाइन से आफलाइन क्षेत्र में काम कर रहे कारोबार मसलन टैक्सी और रेस्तरां अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation