Iran has formally agreed to resume talks on its controversial nuclear programme with six major powers country which have been stalled since January. ईरान (Iran) अपने विवादास्पद परमाणु शक्ति (controversial nuclear programme) कार्यक्रम पर 6 बड़े देशों के साथ वार्ता शुरू करने पर औपचारिक रूप से सहमत हो गया. ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने इस सहमति की जानकारी 10 मई 2011 को दी. वार्ता में 6 बड़े देश ब्रिटेन, चीन, फ्रांस, रूस, अमेरिका और जर्मनी शामिल हैं. ईरान के शीर्ष परमाणु वार्ताकार सईद जलीली ने विवादास्पद परमाणु शक्ति कार्यक्रम (controversial nuclear programme) में यूरोपीय संघ के विदेश नीति प्रमुख कैथरीन एश्टन (European Union foreign policy chief Catherine Ashton) के पत्र का जवाब दे दिया. पत्र में कहा है कि देश के अधिकारों का सम्मान और अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचना सहयोग के दो मुख्य स्तम्भ हैं.
विदित हो कि ईरान विवादास्पद परमाणु शक्ति कार्यक्रम (controversial nuclear programme) के संदर्भ में दिसम्बर 2010 और जनवरी 2011 में दो दौर की बातचीत हो चुकी थी. परन्तु दोनों चरणों में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के एजेंडा को लेकर ही मतभेदों के कारण कोई प्रगति नहीं हुई. ईरान पर सुरक्षा परिषद के चार प्रतिबंध लागू हैं. ईरान कहता रहा है कि उसका परमाणु कार्यक्रम शांतिपूर्ण है जबकि अमेरिका सहित कई देश मानते हैं कि ईरान परमाणु हथियार कार्यक्रम पर चोरी छिपे काम कर रहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation