ईरान की सरकार ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पर्यवेक्षक दल को सिर्फ तेहरान में परमाणु अधिकारियों के साथ वार्ता करने की अनुमति प्रदान की. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पर्यवेक्षक दल को ईरान के परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करने की पेशकश को ईरान की सरकार ने नकार दिया.
ईरान के विदेश मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी द्वारा परमाणु प्रतिष्ठानों का निरीक्षण से संबंधित निर्णय 20 फरवरी 2012 को लिया. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के पर्यवेक्षक दल का दो दिवसीय ईरान दौरा 20-21 फरवरी 2012 तक चला. ईरान की सरकार ने अपने निर्णय में यह भी बताया कि परमाणु तकनीक का शांतिपूर्ण मकसद के लिए इस्तेमाल एक देश के तौर पर उनका अधिकार है.
ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर वैश्विक राजनीति में तनाव काफी बढ़ गया है. इस मुद्दे पर ईरान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के तहत 27 यूरोपीय देशों के विदेश मंत्रियों व नेताओं ने 23 जनवरी 2012 को ब्रसेल्स में हुई एक बैठक में ईरान से तेल आपूर्ति के बहिष्कार को स्वीकृति दी थी. उनके बीच एक जुलाई 2012 से ईरान से तेल आयात समाप्त करने पर सहमति बनी थी. ज्ञातव्य हो कि ग्रीस, इटली और स्पेन ऐसे यूरोपीय देश हैं जो ईरान से आयातित तेल पर निर्भर हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation