उत्तर कोरिया के वार्षिक मैराथन सम्मेलन प्योंगयांग मैराथन सम्मलेन में पहली बार विश्व के धावक पर्यटकों को भी भाग लेने की अनुमति उत्तर कोरिया द्वारा अप्रैल 2014 के प्रथम सप्ताह में प्रदान की गयी. इस मैराथन को मांग्योन्गदेइ पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन के नाम से भी जाना जाता है. यह सत्ताइसवां पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन है. एथलेटिक्स महासंघों के अंतर्राष्ट्रीय संघ द्वारा इस मैराथन को कांस्य लेबल रोड रेस के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इसका आयोजन 13 अप्रैल 2014 को प्योंगयांग में किया जाना है.
रेस की शुरुआत किम इल सुंग स्टेडियम से होगी और यह चीनी सैनिक स्मारक, किम इल सुंग विश्वविद्यालय औरतैदोंग नदी से होते हुए गुजरेगा. इस (दौड़) प्रतियोगिता में कुल तीन तरह के मैराथन प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया है -
1) एक पूर्ण मैराथन
2) एक अर्ध मैराथन
3) एक दस किलोमीटर की दौड़.
एक पूर्ण मैराथन पाठ्यक्रम प्योंगयांग के केंद्र के चारोओर चारो छोरों पर जोर देता है, लगभग दो सौ पर्यटकों ने हस्ताक्षर करके इस रेस में शामिल होने की अपनी सहमती जताई है.
वर्ष 2013 में इथोपिया की केटीमा निगुसे ने दो घंटे तेरह मिनट में पुरुषों का ख़िताब जीता था और महिलाओं का ख़िताब किम मी ग्योंग ने दूसरी बार दो घंटे छब्बीस मिनट बत्तीस सेकेण्ड में जीता था.
मांग्योन्गदेइ पुरस्कार अंतर्राष्ट्रीय मैराथन –एक संक्षिप्त परिचय
1) पुरुषों के लिए प्रथम मैराथन का आयोजन 1981 में किया गया था.
2) महिलाओं के लिए प्रथम मैराथन का आयोजन 1984 में किया गया था.
3) 2000 में अंतर्राष्ट्रीय धावकों को भी इस मैराथन में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गयी.
4) मुख्य दौड़ में कुलीन धावकों के चयन पर रोक (प्रतिबन्ध) लगा दिया गया है.
5) इस मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष धावक को यह दौड़ दो घंटा सत्ताइस मिनट में पुरा करना होता है तथा महिला धावक को यह दौड़ दो घंटा अड़तीस मिनट में पुरा करना होता है.
6) इस मैराथन में स्थानीय छात्र एवं कनिष्ट धावक भी शामिल हो सकते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation