उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 सितंबर 2011 को प्रबुद्ध नगर, पंचशील नगर और भीम नगर नामक तीन नए जिलों की स्थापना की. शामली, हापुड़ और संभल तहसीलों को जिले का दर्जा दिया गया. इन तहसीलों के नाम यथावत रहेंगे, जबकि जिलों के नाम क्रमश: प्रबुद्ध नगर, पंचशील नगर और भीम नगर रखे गए.
उत्तर प्रदेश के पश्चिमी क्षेत्र में तीन नए जिलों के बनने से राज्य में कुल जिलों की संख्या 72 से बढ़कर 75 हो गई. उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में प्रबुद्ध नगर 73वां जिला, पंचशीलनगर 74वां जिला जबकि भीम नगर 75वां जिला घोषित किया गया.
प्रबुद्ध नगर जिला: इसमें शामली और कैराना तहसील शामिल हैं जबकि यह सहारनपुर मंडल का हिस्सा घोषित किया गया.
पंचशीलनगर जिला: इसमें हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना तहसील को शामिल किया गया.
भीम नगर जिला: इसमें संभल, चंदौसी और गुन्नौर तहसील शामिल की गई हैं, जिनमें दो मुरादाबाद जिले से और एक बदायूं से ली गई है.
ज्ञातव्य हो कि वर्ष 1994 से अब तक उत्तर प्रदेश में 20 नए जिलों का गठन हुआ है, जिनमें से 16 का गठन मुख्यमंत्री मायावती ने अपने विभिन्न कार्यकाल में किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation