उत्तराखंड में कांग्रेस के नेता विजय बहुगुणा को राज्यपाल मार्ग्रेट अल्वा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ 13 मार्च 2012 को दिलाई. विजय बहुगुणा उत्तराखंड के सातवें मुख्यमंत्री बने. विजय बहुगुणा के मुख्यमंत्री पद के अलावा किसी भी अन्य मंत्री का शपथ ग्रहण नहीं हुआ. मंत्रिमंडल के सदस्यों के बारे में कांग्रेस पार्टी द्वारा निर्णय लिया जाना बाकी है.
कांग्रेस पार्टी के कुल 32 में 14 विधायक ही जिनमें यशपाल आर्य, अमृता रावत, सुबोध उनियाल, नवप्रभात, शैलेंद्र मोहन सिंघल, विजयपाल सिंह सजवाण, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, अनुसूया प्रसाद मैखुरी, गणेश गोदियाल, उमेश शर्मा, श्रीमती शैलारानी, सुंदरलाल मंद्रवाल, राजकुमार, विक्रम नेगी शपथ ग्रहण के समय मौजूद थे. राज्य में कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे तीन निर्दलीय विधायक हरीश दुर्गापाल, मंत्रीप्रसाद नैथानी व दिनेश धनै और उक्रांद-पी के विधायक प्रीतम सिंह पंवार भी समारोह में मौजूद थे.
ज्ञातव्य हो कि उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2012 में कांग्रेस पार्टी के कुल 32 विधायक जीते हैं. उत्तराखंड में 70 सदस्यीय विधानसभा है. भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड विधान सभा चुनाव 2012 में कुल 31 सीटें जीती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation