उपराष्ट्रपति एम हामिद अंसारी ने नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में टाइम्स ऑफ इंडिया के 175 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर ‘मोमेन्टस टाइम्स’ नामक पुस्तक का विमोचन 11 नवम्बर 2013 को किया.
पुस्तक मोमेन्टस टाइम्स से संबंधित मुख्य तथ्य
• पुस्तक मोमेन्टस टाइम्स एक उमदा संग्रह है. इसमें इतिहास के चुने हुए हिस्सों की तीक्ष्ण झलक है तथा इसमें लाभदायक पठन सामग्री है.
• पुस्तक में टाइम्स ऑफ इंडिया की नजरों में वर्ष 1838 से लेकर अब तक की 175 युगांतरकारी घटनाओं को शामिल किया गया है.
• इसमें शामिल पुरानी घटनाएं अचम्भे में डाल देती है और पता चलता है कि इतने वर्षो में हमारे देश में कितने प्रभावशाली तरीकें से बदलाव आया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation