भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शमशेर के शेरिफ को राज्यसभा का महासचिव 25 सितंबर 2012 को नियुक्त किया गया. शमशेर के शेरिफ ने डॉ वीके अग्निहोत्री का स्थान लिया.
शमशेर के शेरिफ द्वारा 1 अक्टूबर को पदभार ग्रहण किया जाना है. वर्तमान में शमशेर के शेरिफ उपराष्ट्रपति के सचिव हैं.
राज्यसभा द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार शमशेर के शेरिफ का आधिकारिक स्तर कैबिनेट सचिव के बराबर होगा. शमशेर के शेरिफ 31 अगस्त 2012 तक प्रतिनियुक्ति पर इस पद पर रहेंगे. इसके बाद वह 1 सितंबर 2013 से 2015 तक संविदा के आधार पर इसी पद पर रहेंगे.
शमशेर के शेरिफ वर्ष 1977 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी हैं. 59 वर्षीय शमशेर के शेरिफ को केंद्र एवं राज्य सरकारों में विभिन्न पदों पर 35 साल का प्रशासनिक अनुभव है. उन्होंने वर्ष 1974 में दिल्ली विश्वविद्यालय में लेक्चरर के रूप में काम करना शुरू किया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation